WordPress के Admin Bar को कैसे हटाएँ ?


how to remove WordPress admin bar in Hindi
जब भी हम अपने WordPress के अकाउंट पर लॉगिन करते हैं और अपनी वेबसाइट को देखते हैं तो हमे एक Toolbar दिखता है जिसे की हम WordPress Admin Bar भी कहते हैं। वैसे तो ये Admin Bar WordPress ने हमारी मदद के लिए ही दिया हुआ है ताकि हम website के Front End से ही कुछ बदलाव कर सकें। लेकिन कई बार ये Admin Bar हमे अच्छा नहीं लगता है खास तौर पर जब हम अपनी वेबसाइट की theme बदलते हैं या उसमे कुछ बदलाव करते हैं।
अगर आप को भी ये WordPress का Admin Bar पसंद नहीं है तो आप इसे आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए बिन्दुओ का पालन करना होगा।

WordPress के Admin Bar को कैसे हटाएँ ?

  • सबसे पहले आप अपने WordPress Account में Login करें। 
  • इसके बाद आपको Left Side के Menu में से Users के ऊपर अपने mouse का पॉइंटर ले जाना है। ऐसा करते ही आपको एक लिस्ट दिखेगी जिसमे से आपको Your Profile पर क्लिक करना होगा। 
  • Your Profile पर क्लिक करते ही आप अपनी प्रोफाइल के settings पेज पर पहुँच जायेंगे। 
  • इस पेज पर आपको नीचे की तरफ जाना है जहाँ पर की आपको एक Toolbar नाम का एक option दिखेगा। 
  • इसके सामने एक checkbox होगा जिसे आपको uncheck कर देना है और नीचे की तरफ जा के update profile के button को क्लिक कर देना है। 
  • ऐसा करते ही आपकी प्रोफाइल update हो जाएगी और आपकी वेबसाइट से Admin Bar हट जायेगा। 
अगर आपको WordPress Admin Bar को हटाने में दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके Video Tutorial भी देख सकते हैं।

Video Tutorial: https://www.dailymotion.com/video/x7te799

ये भी पढ़ें:

Comments